10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया की ’52 गज का दामन’ का भोजपुरी वर्जन वायरल, New Year पार्टी में जबदस्त डिमांड

Bhojpuri Song: हरियाणवी स्टार (Haryanvi Star) प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की '52 गज का दामन' ( 52 gaj ka daman) गाने ने इन दिनों धमाल मचा रखा है. हर पार्टी में इस गाने का बजना तय है. इस गाने को महज तीन महीने से भी कम समय में 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाना का भोजपुरी वर्जन 30 दिसंबर को लॉन्च हुआ है और यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Bhojpuri Song: हरियाणवी स्टार (Haryanvi Star) प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की ’52 गज का दामन’ ( 52 gaj ka daman) गाने ने इन दिनों धमाल मचा रखा है. हर पार्टी में इस गाने का बजना तय है. इस गाने को महज तीन महीने से भी कम समय में 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाना का भोजपुरी वर्जन 30 दिसंबर को लॉन्च हुआ है और यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

52 गज का दामन की जगह इस गाने का नाम 52 गज का घाघरा है. गाने को भोजपुरी स्टार अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. नए साल के जश्न में जहां भी पार्टी हो रही है वहां इस गाने पर लोग खूब थिरक रहे हैं. आप भी सुनिए..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें