12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Beauty Queen: होठों पे हंसी, काला जादू करती आंखें और होटल में पहली जॉब, इतना आसां नहीं मोनालिसा बनना

Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मोनालिसा के हर अंदाज पर फैंस दिल हार बैठते हैं. चेहरे पर हंसी, काला जादू करती आंखों की मालकिन मोनालिसा के लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस बनने का रास्ता इतना आसान भी नहीं था.

Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मोनालिसा के हर अंदाज पर फैंस दिल हार बैठते हैं. चेहरे पर हंसी, काला जादू करती आंखों की मालकिन मोनालिसा कंप्लीट और प्योर ब्यूटी हैं. उनके लिए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनने का रास्ता आसान भी नहीं था. आज मोनालिसा की हर अदा पर फैंस वाह-वाह कर उठते हैं. लेकिन, बहुत कम लोग मोनालिसा के असली मतलब को जानते हैं. उनकी जर्नी किसी ब्लॉक-बस्टर फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

Also Read: Monalisa Photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा…
10वीं में पढ़ाई और होटल में जॉब

भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु जैसी भाषाओं में सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिसवास है. एक बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली मोनालिसा की पढ़ाई कोलकाता में हुई. उनका बचपन बेहद संघर्ष में बीता था. संस्कृत भाषा में ग्रेजुएशन करने वाली मोनालिसा 10वीं क्लास में होटल में जॉब करना शुरू कर दिया था. उन्हें हर दिन 120 रुपए मिलते थे. अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए मोनालिसा ने जॉब के साथ पढ़ाई भी जारी रखी.

Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: उफ्फ… दिलकश अदाएं और समंदर सी गहरी नीली आंखें, इन हुस्न परियों के अंदाज पर हर दिल फिदा
लाइफ का टर्निंग प्वाइंट डिसीजन

मोनालिसा ने हमेशा सिल्वर स्क्रीन पर खुद को अदाकारी करते हुए देखने का सपना देखा था. जिंदगी के तमाम हालातों के बावजूद मोनालिसा ने खुली आंखों से सपने देखना जारी रखा था. उड़िया एलबम में बतौर मॉडल करियर का आगाज करने वाली मोनालिसा का यह स्टेप टर्निंग प्वाइंट बना था. इसके बाद मोनालिसा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अंतरा को मोनालिसा नाम उनके अंकल ने दिया था. आज मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस हैं. अपने हर अंदाज से करोड़ों दिलों को धड़कने का मतलब सिखाती हैं.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें