15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: अपने किस बात से खुश होते हैं? भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी का बेजोड़ जवाब

Bhojpuri ‍Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काजल राघवानी टॉप टेन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर मंगलवार को काजल राघवानी ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ काजल राघवानी खास मैसेज देती दिखती हैं.

Bhojpuri ‍Beauty Queen: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काजल राघवानी टॉप टेन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. काजल राघवानी की स्क्रीन प्रजेंस हो या सोशल मीडिया पोस्ट, दोनों उनकी मैच्योरिटी और कंपोज्ड मैनर्स को बताने के लिए काफी हैं. हमारे मन में अक्सर सवाल आता है अपने किस बात से खुश होते हैं? अगर आपके मन में कभी भी ऐसा सवाल आता है तो भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के पास आपके सवाल का बेजोड़ जवाब है. उनके जवाब से आप भी मुस्कुरा उठेंगे.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की SUV को बस ने मारी टक्कर, हादसे के बाद VIDEO वायरल
काजल के इंस्टाग्राम मैसेज का मतलब समझिए

इंस्टाग्राम पर मंगलवार को काजल ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ काजल खास मैसेज देती दिखीं. वीडियो में कैप्शन लिखा- Be Happy always jo apne ho wo isse jyada kuch nahi chahte. (हमेशा खुश रहिए, जो अपने हों, वो इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहते हैं.) वीडियो के साथ Give Respect To Get Respect और Give Respect Take Respect हैशटैग यूज किया है.

https://www.instagram.com/p/CJ779jxhGYO/
Also Read: Bhojpuri Beauty Queen: भोजपुरी ब्यूटी क्वीन काजल का दिलचस्प अंदाज, ‘दबंग गर्ल’ का दुपट्टा वाला VIDEO देखा क्या?
‘दबंग गर्ल’ काजल के अंदाज पर यूजर्स फिदा

काजल राघवानी के खास मैसेज को देखकर आपको भी अपनों को खुश करने का मतलब पता चल गया होगा. लिहाजा आप भी खुश रहिए और सम्मान के बदले सम्मान देना मत भूलें. बताते चलें ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर खबरों में रहती हैं. काजल राघवानी इंस्टाग्राम पर रेगुलर अपडेट करती हैं. इसके पहले काजल के दबंग गर्ल अंदाज को भी यूजर्स ने खूब पसंद किया था.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें