पहले रेकी की, फिर कर्मियों को बंधक बना की लूटपाट
Advertisement
बाइक के शो रूम से सवा लाख की लूट
पहले रेकी की, फिर कर्मियों को बंधक बना की लूटपाट चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ के समीप स्थित हीरो शो रूम से हथियार के बल पर चार की संख्या में अपराधियों ने सवा लाख रुपये लूट लिये. लूट की इस […]
चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ के समीप स्थित हीरो शो रूम से हथियार के बल पर चार की संख्या में अपराधियों ने सवा लाख रुपये लूट लिये. लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भागने में सफल रहे. इस घटना के बाद शो रूम के कर्मचारी व संचालक सभी लोग दहशत में आ गये. घटना की जानकारी तत्काल जगदीशपुर थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम जगदीशपुर स्थित तरुण इंटरप्राइजेज हीरो शो रूम में हथियार के बल पर चार की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इस संबंध में तरुण इंटरप्राइजेज के मालिक संतोष सिंह ने बताया कि शनिवार को दो गाड़ी की बिक्री हुई थी. सेल काउंटर पर पैसा रखा हुआ था. अपराधी आये और कर्मचारी को बंधक बनाकर हथियार के बल पर पैसा लूट लिये. शो रूम के संचालक जगदीशपुर वार्ड नंबर 18 के निवासी बताये जाते है. जिनका शो रूम नायका टोला मोड़ के समीप है. संचालक ने बताया कि पहले दो लोगों ने रेकी की उसके बाद चारों पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिये है. लूट की इस घटना के बाद शो रूम में अफरातफरी मच गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ दयाशंकर ने बताया कि घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज व घटना के समय का टावर डंप किया जा रहा है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement