नये तरीके से होगा शौचालय का निर्माण
Advertisement
एक लाख से अधिक लोगों के एक साथ बनेंगे शौचालय
नये तरीके से होगा शौचालय का निर्माण अच्छे कार्य करनेवाले लोग के नाम का बोर्ड लगेगा समाहरणालय में सासाराम सदर : जिले में स्वच्छता अभियान के प्रति जिला प्रशासन ने नये तरीके से सख्त हो गयी है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि रोहतास जिले को किसी भी हाल में प्रदेश के पहला स्थान […]
अच्छे कार्य करनेवाले लोग के नाम का बोर्ड लगेगा समाहरणालय में
सासाराम सदर : जिले में स्वच्छता अभियान के प्रति जिला प्रशासन ने नये तरीके से सख्त हो गयी है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि रोहतास जिले को किसी भी हाल में प्रदेश के पहला स्थान प्राप्त होगा. रोहतास जिला शौचालय निर्माण में बिहार में एक मिसाल कायम करेगा. इस की अभियान की तैयारी युद्धस्तर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में सत्याग्रह केंद्र खोला गया है. जिसमें सत्याग्रह पर सत्याग्रही झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है. जिससे स्वच्छता के प्रति हर कार्य उत्सवी माहौल में हो सके. डीएम ने कहा कि शौचालय निर्मा के लिए अब नये तरीके से कार्य शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए जिले के सभी प्रखंडों के ईंट का वितरण किया जायेगा. जिसमें एक लाख से अधिक लोग एक साथ शौचालय का निर्माण करायेंगे. जिले में स्वच्छता के प्रति अच्छे कार्य करनेवाले लोगों के नाम सुनहरे अक्षर में अंकित होगा. डीएम ने बताया कि स्वच्छता अभियान के प्रति अच्छे काम करने वाले लोगों के नाम का रिकार्ड रखा जायेगा. शौचालय निर्माण कराने व कई सामाजिक कार्य में भागीदारी होने वाले व्यक्तियों को समाहरणालय परिसर में नाम व फोटो बोर्ड पर अंकित किया जायेगा.
एक सप्ताह के अंदर मिलेगी शौचालय की राशि
डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि अब नये तरीके से शौचालय निर्माण के बाद आवेदन की जांच कर एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान किया जायेगा. अब लोगों को राशि के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद लोगों की राशि भुगतान नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement