इटाढ़ी : हिंदी साहित्य के अग्रणी साहित्यकारों में शुमार व साहित्य के शिव आचार्य शिवपूजन सहाय के पैतृक गांव उनवांस में शनिवार को एसपीएस स्कूल के तत्वावधान में पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य रैली निकाल कर सहाय के व्यक्तित्व एवं रचना संसार पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर पंचायत मुखिया अशोक साह व सरपंच अजय शर्मा द्वारा सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय प्रबंधक डाॅक्टर वैरागी चतुर्वेदी ने व्याख्यान देते हुए कहा कि आचार्य सहाय ग्रामीण जीवन के लिए एक मिसाल थे. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पंकज
पांडेय, समाजसेवी अमित दूबे ने माल्यार्पण कर उनकी लिखी हुई रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भी उनकी पुस्तकों को विद्यालय व विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है. कार्यक्रम में प्रदीप चौबे, दीपक ओझा, अरुष ओझा, ममता पांडेय, अल्पना पांडेय आदि शिक्षकों व समाजसेवी सहित हिमांशु, विकास, आकाश, नीतीश, नेहा आदि छात्र व छात्राओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, सहाय की पुण्यतिथि पर भूतपूर्व सुबेदार मेजर कमलाकांत दुबे, योगेश श्रीवास्तव, ताजमुहम्मद आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.