27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक पल के छह लाख बनेंगे गवाह

मानव शृंखला. आज सड़क पर दिखेगा जनसैलाब, जिला प्रशासन ने की फूलप्रूफ तैयारी 314 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला 315 सेक्टर दंडाधिकारी व 1600 को-आर्डिनेटर किये गये तैनात सरकार के साथ-साथ आम जनता का है कार्यक्रम : डीएम आरा-बक्सर रूट पर हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी आरा : मानव शृंखला का निर्माण सरकार के साथ-साथ पूरे […]

मानव शृंखला. आज सड़क पर दिखेगा जनसैलाब, जिला प्रशासन ने की फूलप्रूफ तैयारी
314 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला
315 सेक्टर दंडाधिकारी व 1600 को-आर्डिनेटर किये गये तैनात
सरकार के साथ-साथ आम जनता का है कार्यक्रम : डीएम
आरा-बक्सर रूट पर हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी
आरा : मानव शृंखला का निर्माण सरकार के साथ-साथ पूरे भोजपुर वासियों का कार्यक्रम है. इसे सभी को मिल कर सफल बनाना चाहिए. उक्त बातें डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने शनिवार को बनाये जानेवाली मानव शृंखला को लेकर अपने कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से समाज का भला होने से कोई नहीं रोक सकता है.
शराब के कारण कितने परिवार बरबाद हो जाते हैं और कितने बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए भोजपुर वासी तैयार हैं. यह वीरों की धरती है. मानव शृंखला निर्माण में भोजपुर इतिहास रचेगा. डीएम ने कहा कि आरा-बक्सर रूट पर मानव शृंखला की निगरानी हेलीकॉप्टर से की जायेगी. वहीं, पूरे जिले की निगरानी ड्रोन से की जायेगी. सभी प्रतिनियुक्त सुपर दंडाधिकारियों, दंडाधिकारियों व अन्य कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है, ताकि शांति व सफलतापूर्वक मानव शृंखला का कार्य पूरा हो सके.
नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन : जगदीशपुर. प्रखंड क्षेत्र के मसुढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 143 की सेविका पूनम देवी द्वारा नुक्कड़ नाटक ‘अबहु से चेतअ’ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शराबमुक्ति व मानव शृंखला में शामिल होने का आग्रह किया गया. भारतीय नाट्य संघ इप्टा के कलाकार संतोष पांडेय, विष्णु तथा दीपक कुमार सहित कलाकारों ने मंच के माध्यम से मानव शृंखला में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया. मौके पर महेंद्र सिंह, सुदामा तिवारी, पर्यवेक्षिका मनोरमा देवी, रीना ओझा, शिक्षिका मंजु देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डीडीसी ने तैयारी का लिया जायजा
जगदीशपुर/तरारी/अगिआंव/गड़हनी/सहार. शराबबंदी को लेकर बननेवाली मानव शृंखला के निर्माण का जायजा लेने डीडीसी इनायत खान सहार पहुंचीं. इस दौरान डीडीसी इनायत खान ने वीडियो, सीओ सहित सभी पदाधिकारियों को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला के निर्माण में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय होगी. इस दौरान वीडियो दीपचंद जोशी ने कहा कि सहार में 13 किलोमीटर सड़क पर मानव शृंखला का निर्माण करना है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. उत्तरवारी जंगल महाल पंचायत में शुक्रवार की संध्या समय मशाल जुलूस निकाल कर पंचायत क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया गया. मुखिया मीरा सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि शिक्षक स्कूली बच्चों व अन्य लोगों ने जुलूस निकाल कर कई गांवों का भ्रमण कर मानव शृंखला में शामिल होने का आग्रह किया गया.
गड़हनी में मानव शृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने व भाग लेने को लेकर गड़हनी बनास नदी से जागरूकता रथ को अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अकबर अली ने झंडी दिखा कर रवाना किया. जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, बीडीओ राजीव कुमार, शंभू प्रसाद, संजीत कुमार, उपप्रमुख श्याम कुमार मिश्रा, प्रमुख मंजू देवी, मदन यादव, विनय कुमार, रामदयाल सिंह, पवन कुशवाहा, अमजद हुसैन, सद्दाम हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे. अगिआंव में सेवथा पंचायत में एक बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रणधीर सिंह उर्फ पहाड़ी सिंह ने की. प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, अमरेंद्र साह, मोहन पांडेय, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, नंदजी साह, विनय कुमार, सुरेख सिंह, पुष्प कुमारी व जीविका दीदी शांति कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौके पर उपस्थित थे.
पीरो. मानव शृंखला की सफलता को लेकर सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में लगातार मॉक ड्रिल के अलावा लोगों के बीच जागरूकता को ले तरह-तरह के आयोजन किये गये. पीरो प्रखंड के नारायणपुर स्थित सरस्वती कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मियों की देखरेख में विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय परिसर में शुक्रवार को हवन अनुष्ठान का आयोजन किया.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता कुमारी की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद भुवनेश्वर पांडेय, अरविंद कुमार, सुभाष चौधरी, कृष्ण बिहारी भारती, गीता कुमारी, संध्या कुमारी, मो जीमल अहमद, काशी राम, कमला कुमारी, लक्ष्मण पाल, अजय कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. वहीं, लोक शिक्षा समिति से जुड़े कलाकारों ने कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों व गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मानव शृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया. इधर, अनुमंडल मुख्यालय में ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल, सीबीएसइ स्कूल, जेडी पब्लिक स्कूल, माउंट कारमेल स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा मानव शृंखला का मॉक ड्रिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें