चरपोखरी में अब तक एक किलो भी नहीं हुई धान की खरीदारी
Advertisement
धान खरीद में सरकारी दावे फेल
चरपोखरी में अब तक एक किलो भी नहीं हुई धान की खरीदारी चरपोखरी : प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण चरपोखरी प्रखंड में धान खरीदारी के मामले में सरकारी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. जनवरी माह का एक सप्ताह बीतने के बाद भी प्रखंड में सरकारी स्तर पर एक किलो धान की भी […]
चरपोखरी : प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण चरपोखरी प्रखंड में धान खरीदारी के मामले में सरकारी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. जनवरी माह का एक सप्ताह बीतने के बाद भी प्रखंड में सरकारी स्तर पर एक किलो धान की भी खरीदारी नहीं हो सकी है. सरकारी अधिकारी धान की खरीद नहीं करने के पीछे नमी को कारण बता रहे हैं. वहीं खरीदारी नहीं होने से किसान बेहाल हैं और औने- पौने दाम पर अपना धान बेचने को विवश हैं. आलम यह है कि बिचौलिये माला-माल हो रहे हैं और किसानों में त्राहिमाम है. किसानों का आरोप है कि जानबूझ कर बिचौलियों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. नमी तो केवल बहाना है.
इस बार सरकार ने 1470 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है लेकिन नमी की ओट में खरीद में टालमटोल के बाद किसान बिचौलिये को 1000 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से धान बेच कर अपनी आवश्यकता को पूरा कर रहे हैं. ठकुरी गांव के किसान कैलाश पाठक, एकौनी निवासी वृजनंदन सिंह, नगरी निवासी अशोक कुमार सिंह व बलिहारी निवासी रामजन्म सिंह का कहना है कि कई बार क्रय केंद्रों पर धान बेचने की जानकारी लेने गये लेकिन केंद्र बंद पाया गया. प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से भी समस्या को बताया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. पैक्स अध्यक्ष भी इस संबंध में सरकारी आदेश का हवाला देते हुए धान लेने से इनकार कर रहे हैं.
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी : प्रखंड के किसानों ने अब तक धान की खरीद नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन करने की भी बात कही है. किसान सह भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. यह नाटक ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. अगर धान की खरीद शुरू नहीं होती है तो किसान आंदोलन के लिए सड़क तक उतर जायेंगे. वहीं अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सदस्य कैलाश पाठक ने कहा कि धान की खरीदारी शुरू नहीं की गयी, तो धान के साथ किसान सड़क पर आंदोलन करेंगे.
क्या – क्या आ रही हैं अड़चनें
पैक्स अध्यक्षों के अनुसार धान की खरीदारी शुरू करने में अड़चन है कि पैक्स काे मिल से टैग नहीं किया गया है. कोई ठोस निर्देश नहीं मिलने से ऐसी समस्या हो रही है. निबंधित किसानों का वेरिफिकेशन करने जैसी कई समस्याएं हैं.
नमी के कारण खरीद में हो रही देरी
जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड में धान की खरीद होगी. नमी के कारण खरीद में देरी है. सभी पैक्स को माउचर मशीन सहित अन्य सभी व्यवस्था तैयार करने के लिए कहा गया है.
परमात्मा सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement