आरा/संदेश : दहेज में भैंस नहीं मिली तो ससुराल वालों ने बहू को मौत के घाट उतार दिया. संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हौस गांव में दहेज लोभियों ने बहू की गला घोंट कर हत्या शनिवार को कर दी. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतका संदेश थाना क्षेत्र के चिल्हौस गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी अनिता देवी बतायी जा रही है. शव का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी मुंद्रिका राय ने वर्ष 2013 में अपनी बेटी अनिता की शादी चिल्हौस गांव निवासी मास्टर यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव से की थी. मृतका के पिता के अनुसार शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीकठाक चला,
लेकिन इसके बाद ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी. दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल के लोग भैंस मांग रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. पिता के बयान पर पति धर्मेंद्र यादव, सास विंध्याचल देवी, देवर सत्येंद्र यादव व ससुर मास्टर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि नामजद आरोपित अभी फरार बताये जा रहे हैं.