17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आक्रोश. शहर में जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समीप पहुंचे शिक्षकों ने की नारेबाजी समान काम के लिए समान वेतन की शिक्षकों ने रखी मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन आरा : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला और […]

आक्रोश. शहर में जुलूस निकाल कर समाहरणालय के समीप पहुंचे शिक्षकों ने की नारेबाजी

समान काम के लिए समान वेतन की शिक्षकों ने रखी मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
आरा : मांगों को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने शहर में जुलूस निकाला और समाहरणालय के समीप जाकर प्रदर्शन किया. राज्य संघ के आह्वान पर आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल थे. शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व हरेंद्र प्रसाद राय एवं प्रधान सचिव उमेश कुमार सिंह ने किया. शिक्षकों का जुलूस रमना मैदान से शुरू हुआ. जुलूस के आगे दर्जनों की संख्या में शिक्षक बाइक से सवार थे और पीछे-पीछे बैनर-पोस्टर के साथ पुरुष और महिला शिक्षकों का जत्था था.
रमना मैदान से जज कोठी रोड, केजी रोड होते हुए जुलूस समाहरणालय पहुंचा जहां मेन गेट पर जम कर प्रदर्शन किया गया. इसके बाद एक सभा हुई जिसमें शिक्षक नेताओं ने कहा कि न्यायालय के आदेश का सरकार पालन नहीं कर रही है. समान काम के लिए समान वेतन देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा लागू किया गया है. इसके बाद भी व्यवस्था नहीं दी जा रही है. इस दौरान शिक्षकों ने एकजुटता के साथ संघर्ष करने का आह्वान किया. शिक्षक संघ की ओर से जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में राम भूषण उपाध्याय, परमात्मा पांडेय, सहवाज अहमद, शशि भूषण पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह, उदय नारायण सिंह, चंदेश्वर सिंह, मिथिलेश मिश्र, संपत राय, कामता सिंह, नसीरूद्दीन अहमद, अमर गुप्ता, अजीत सिंह व विजेंद्र सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
शिक्षकों के आंदोलन से लग गया था जाम : शिक्षकों के आंदोलन की वजह से समाहरणालय चौक पर जाम लग गया था. जुलूस व प्रदर्शन में भारी संख्या में शिक्षक शामिल थे. शिक्षकों का जत्था जिधर से निकल रहा था देखने वालों की भीड़ जुट जा रही थी. समाहरणालय के समीप प्रदर्शन के कारण स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, डीएम कोठी रोड व केजी रोड की ओर वाहन खड़े हो गये थे.
शिक्षकों की मांगें
समान काम के लिए समान वेतन
मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद प्रोन्नति
प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद का सृजन
गैर शैक्षिणक कार्य व मध्याह्न भोजन से अलग रखना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें