कोइलवर : आरा से पटना को जोड़नेवाला कोइलवर रोड पुल के छोटी लेन में आज दूसरे दिन मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक छोटे पुल से परिचालन ठप रहा़ इस दौरान दक्षिणी पुल से 20-20 मिनट के अंतराल पर वन वे करा यातायात बहाल किया गया़ हालांकि इसी बीच वीवीआइपी व छोटे वाहनों द्वारा पहले निकलने की होड़ में रुक- रुक जाम की स्थिति बनी रही़ हालांकि जिला प्रशासन की ओर से यातायात बहाल कराये जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी़
Advertisement
दूसरे दिन भी पुल पर चला मरम्मत कार्य
कोइलवर : आरा से पटना को जोड़नेवाला कोइलवर रोड पुल के छोटी लेन में आज दूसरे दिन मरम्मत कार्य को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक छोटे पुल से परिचालन ठप रहा़ इस दौरान दक्षिणी पुल से 20-20 मिनट के अंतराल पर वन वे करा यातायात बहाल किया गया़ हालांकि इसी बीच […]
पुल के सभी खंभे पर बदले गार्टर : कोइलवर पुल में कुल 28 खंभे है, जिसके कुल 56 क्रास गार्टर बदले जाने हैं. एक गार्टर को 12 दिसंबर तक 12 क्राॅस गार्टर बदले जायेंगे. इसके बाद 21 खंभे के कार्य बच जायेंगे, जिसे समय- समय पर मंजूरी मिलने पर बदले जायेंगे.
क्या है क्रॉस गार्टर : कोइलवर पुल कुल 28 विशालकाय खंभे सोन नदी की गोद में है़ं इसके सभी खंभे पर दो दो क्रास गार्टर है, जो जंगनुमा हो चला है़ उसे ही बदलने का कार्य चल रहा है़ उसे बदलने के लिए पुल के खंभे के पास के बनी सड़क को निकाल उस स्थान को खाली कर दिया जाता है़ इसके बाद जंगनुमा क्रास गार्टर को काट कर निकाल उसी स्थान पर नया गार्टर लगाया जाता है. साथ ही काटे गये सड़क को वहीं फिट कर दिया जाता है़ मालूम हो कि इसी वर्ष मार्च महीने में पुल के उतरी लेन में 28 खंभे पर लोहे का बीम जो 20 फुट का होता है, उसे बदला गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement