प्रभारी मंत्री ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा
Advertisement
गंगा का पानी घटा, सोन भी खतरे के निशान से नीचे
प्रभारी मंत्री ने बड़हरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा प्रशासन का ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व पशु चारे पर फोकस आरा : पिछले कई दिनों से लगातार गंगा के जल स्तर में गिरावट जारी है. इससे बाढ़ग्रस्त गांवों में बाढ़ का पानी तो समाप्त हो गया, पर कचरों से निकल रही बदबू के […]
प्रशासन का ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व पशु चारे पर फोकस
आरा : पिछले कई दिनों से लगातार गंगा के जल स्तर में गिरावट जारी है. इससे बाढ़ग्रस्त गांवों में बाढ़ का पानी तो समाप्त हो गया, पर कचरों से निकल रही बदबू के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. वहीं, कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय लोगों को सता रहा है. कई लोगों को मौसमी बुखार एवं डायरिया की शिकायत शुरू भी हो गयी है. बाढ़ के पानी के कारण उखड़ी व टूटी सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ गांवों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व पशु चारे पर फोकस किया गया है. बावजूद इसके अब भी सड़कों की मरम्मत और
ब्लीचिंग पाउडर का सभी गांवों में छिड़काव का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. यही नहीं, उनकी परेशानी भी कम नहीं हुई है. अब भी लोगों को डायरिया और महामारी जैसी बीमारी का भय सता रहा है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. यही हाल कमोबेश कई पंचायतों और गांवों का है. इधर जिला प्रशासन का दावा है कि प्रशासनिक दबिश के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू हो गया है. जिन पंचायतों और गांवों में बाढ़ का पानी उतर गया है, उन गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. ऐसे 20 प्रतिशत गांव शामिल हैं.
गंगा का जल स्तर 53.10 मीटर पर पहुंचा : जिले के सोन और गंगा का जल स्तर लगातार घट रहा है. बुधवार को गंगा का जल स्तर बड़हरा में 53.10 दर्ज किया गया. वहीं, सोन का जल स्तर कोइलवर में 52.23 मीटर रिकॉर्ड किया गया है.
चलाये जा रहे राहत कार्य व लंगर का होगा सत्यापन : जिला प्रशासन बाढ़ग्रस्त गांवों में चलाये गये राहत कार्य और लंगर में बाढ़पीड़ितों के लिए बनाये जानेवाले पका-पकाया भोजन का वरीय पदाधिकारियों से सत्यापन के पश्चात भुगतान करेगा. इसको लेकर प्रखंड में बाढ़ के दौरान लगाये गये वरीय पदाधिकारियों से इसका सत्यापन कराया जायेगा.
ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू : डीएम
डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बड़हरा, शाहपुर, आरा, उदवंतनगर, बिहिया, कोइलवर प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त गांवों से बाढ़ का पानी खत्म होने के साथ ही प्रशासन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और पशु चारे का वितरण युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. इस कार्य को संपन्न कराने को लेकर पंचायत स्तर पर चिकित्सक के साथ पांच एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ एक शिक्षक की टीम बना कर कार्य कराया जा रहा है. वहीं, पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के राहत शिविरों में रह रहे पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. बावजूद इसके यदि कहीं से इस संबंध में शिकायत प्राप्त होती है, तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement