28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण को लेकर गांव में तनाव

प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर लोगों ने कर रखा है अतिक्रमण गंदगी के कारण पूजा करने आनेवाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी संझौली : काराकाट प्रखंड के बेनसागार गांव में प्राचीन शिव मंदिर में जमीन अतिक्रमण को लेकर गांव में तनाव बढ़ता जा रहा है. भगवान शिव मंदिर के सटे पंचायत भवन, पैक्स कार्यालय […]

प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर लोगों ने कर रखा है अतिक्रमण

गंदगी के कारण पूजा करने आनेवाले श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
संझौली : काराकाट प्रखंड के बेनसागार गांव में प्राचीन शिव मंदिर में जमीन अतिक्रमण को लेकर गांव में तनाव बढ़ता जा रहा है. भगवान शिव मंदिर के सटे पंचायत भवन, पैक्स कार्यालय सहित गोदाम, प्राथमिक उपस्वस्थ केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र स्थित होने के बाद भी गांव के कुछ लोगों द्वारा जमीन अतिक्रमण कर निजी उपयोग में लाया जा रहा है. इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, ग्रामीणों की माने तो मंदिर के चारों तरफ कुछ लोगों द्वारा कचरा, गोबर रख कर व जानवर बांध कर गंदगी फैलाने से पूजा अर्चना के लिए आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
गांव की महिलाओं ने बताया कि मंदिर के चारों तरफ फैले गोबर कीचड़ से होकर मंदिर में पूजा करने आना जाना पड़ता है. अतिक्रमणकारी लोगों से कुछ कहने पर झगड़ा झंझट करने पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीण शिव शिष्य राव वीरेंद्र सिंह ने बताया की आये दिन मंदिर में शिव चर्चा व त्योहारों पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम के समय भक्तों को दुर्गंध भरी कीचड़ से होकर मंदिर जाना-आना पड़ता है. अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार सीओ से गुहार लगायी गयी, लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है.
बोले अधिकारी
सीओ सनोज कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि शिव मंदिर व अन्य भवनों के इर्द-गिर्द की जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिली है, बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी.
बोले मुखिया
मुखिया अनिल कुमार ने बताया की मंदिर के चारों तरफ कुछ लोगों द्वारा गंदगी व अतिक्रमण की गयी है. इसकी शिकायत सीओ साहब से की गयी है.
बोले सरपंच
सरपंच संजय सिंह कहते हैं गांव के कुछ लोगों द्वारा पवित्र स्थान को अतिक्रमण कर गंदगी फैलाने का काम किया गया है. इसकी शिकायत सीओ से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें