आरा : पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के 72 वें जन्म दिन पर कांग्रेसियों ने डॉ शशि कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी जैन कॉलेज पूर्वी गेट से निकल कर कतीरा, विवि , पकड़ी तथा स्टेशन होते हुए कुष्ट रोगियों के वस्ती में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी ने 21 वी सदी में सशक्त एवं मजबूत भारत की परिकल्पना की थी. संचार क्रांति उन्ही की देन है.
संबोधित करने वालों में डॉ निर्मल कुमार सिंह, चतुरानंद ओझा, जयंत कुमार सिंह आदि थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने की. इस दौरान वक्ताओं ने स्व राजीव गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान श्रीधर तिवारी, निर्मल सिंह आदि थे. इधर नाला मोड़ पर हरे कृष्ण उपाध्याय के आवास पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी संचार क्रांति के जनक थे.