Advertisement
अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री पर थानेदार, सीओ व बीडीओ जिम्मेवार
डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार, बीडीओ व सीओ को दिया निर्देश आरा : जिला प्रशासन सरकार के संकल्प के अनुरूप जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को अमलीजमा पहनाने को लेकर सख्त से सख्त कदम उठा हा है. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार, बीडीओ, सीओ के […]
डीएम ने एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार, बीडीओ व सीओ को दिया निर्देश
आरा : जिला प्रशासन सरकार के संकल्प के अनुरूप जिले में पूर्ण शराबबंदी कानून को अमलीजमा पहनाने को लेकर सख्त से सख्त कदम उठा हा है. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार, बीडीओ, सीओ के साथ-साथ उत्पाद विभाग को क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण और बिक्री होने की स्थिति में व्यक्तिगत रूप से जिम्मेवार ठहराये जाने की चेतावनी दी गयी है.
डीएम ने जारी अपने पत्र में कहा है कि यदि आपके क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री होने की प्रमाणित सूचना मिलती है, तो इसके लिए आप सीधे तौर पर जिम्मेवार होंगे. वहीं किसी कारण से यदि कोई घटना या हादसे होते हैं, तो आपको व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेवार मानते हुए आपके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
पत्र में कहा गया है कि थानेदार /बीडीओ /सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार के संकल्प के अनुरूप पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए हर संभव कदम उठाना सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी कीमत में क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध ढंग से निर्माण और बिक्री न की जाये. इसको लेकर डीएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, थानेदार , बीडीओ और सीओ के साथ सहायक उत्पाद आयुक्त की बैठक बुलायी है, जिसमें डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों को सरकार के सख्त आदेश को लेकर अंतिम बार हिदायत दी जायेगी.
आरा : सिविल सर्जन कार्यालय में व्याप्त लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को एक पत्र जारी कर कार्यालय में व्याप्त अनुशासनहीनता पर तत्काल प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है. बता दें कि एक व्यक्ति ने जब डीएम के मोबाइल पर फोन कर कहा कि 109 एंबुलेंस सेवा की बकाया राशि के भुगतान से संबंधित अभिलेख आपके यहां लंबित है.
इस पर डीएम भौचक रह गये और सीएस कार्यालय के कनीय पदाधिकारी और कर्मचारी द्वारा व्यक्ति को भ्रामक जानकारी देने के मामले में संज्ञान लिया. सिविल सर्जन को एक पत्र भेज कर फौरन स्थिति स्पष्ट करने तथा गलत जानकारी देनेवाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सूचना भेजने को कहा. डीएम द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि मेरे स्तर पर कोई 109 एंबुलेंस सेवा की बकाया राशि से संबंधित अभिलेख लंबित नहीं है. ऐसी स्थिति में इस प्रकार की गलत सूचना व्यक्ति को किन कर्मी या पदाधिकारी द्वारा दी गयी है, इसकी स्थिति जांचोपरांत स्पष्ट की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement