22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों लीटर पानी हो रहा बरबाद

लापरवाही . पानी की निकासी नहीं होने से ट्रैक पर जमा हो जाता है पानी परिसर में पानी जमा होने से यात्री परेशान रेलवे विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बरबाद हो जा रहा है. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरबाद होनेवाला पानी परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक पर […]

लापरवाही . पानी की निकासी नहीं होने से ट्रैक पर जमा हो जाता है पानी
परिसर में पानी जमा होने से यात्री परेशान
रेलवे विभाग की लापरवाही से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बरबाद हो जा रहा है. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरबाद होनेवाला पानी परिसर से लेकर रेलवे ट्रैक पर जमा हो जाता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आये दिन हादसे भी होते रहते हैं, लेकिन रेल प्रशासन मौन बैठा है.
आरा. पानी के लिए जिले में कुछ दिन पहले हाहाकार मचा हुआ था पेयजल की समस्या से निजात पाने के लिए लोग पीएचइडी को कोस रहे थे. पानी को लेकर सरकारी महकमा कितना सजग है इसकी एक बानगी आपको आरा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल जायेगी. रेल विभाग की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बरबाद हो जा रहा है, जिससे यात्रियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. बरबाद पानी रेलवे ट्रैक पर लग जाता है. परिसर में पानी जमा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं परिसर में गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है. बार-बार अधिकारियों के निर्देश के बाद भी रेल प्रशासन पर इसका असर नहीं पड़ता है.
आये दिन होते हैं हादसे
बरबाद होनेवाला पानी प्लेटफाॅर्म पर भी पसर जाता है, जिससे यात्री दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री फिसल कर गिर जाते हैं. इसे लेकर आये दिन रेलवे कर्मचारियों से यात्रियों से नोंक-झोंक भी होती रहती है.
साफ-सफाई की नहीं है बेहतर व्यवस्था
स्टेशन परिसर में कई जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रतिमाह साफ-सफाई के नाम पर आउटसोर्सिंग से लाखों रुपये खर्च होते हैं. स्टेशन परिसर में लगे नल के पास गंदगी का ढेर लगा है. गंदगी के बीच यात्री नाक पर रूमाल रख कर परिसर पहुंचते हैं. अधिकारी आते हैं, तो परिसर को साफ- सुथरा कर दिया जाता है, लेकिन अधिकारियों के जाने के बाद हालात ज्यों -के-त्यों बन जाते हैं.
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
इसको लेकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है. काम में लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी परेशानी यात्रियों को हो रही है, उसे जल्द दूर कर दिया जायेगा.
एसएन पाठक, स्टेशन प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें