Advertisement
रेफरल अस्पताल में जलजमाव से परेशानी
हल्की बारिश में छत से टपकने लगता है पानी महिला कॉलेज के सामने मुख्य पथ पर भी जलजमाव जगदीशपुर : कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं-पांच में संत श्री बराहना महिला कॉलेज के सामने मुख्य पथ पर जलजमाव होने के कारण राहगीरों को जहां आने-जाने […]
हल्की बारिश में छत से टपकने लगता है पानी
महिला कॉलेज के सामने मुख्य पथ पर भी जलजमाव
जगदीशपुर : कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं-पांच में संत श्री बराहना महिला कॉलेज के सामने मुख्य पथ पर जलजमाव होने के कारण राहगीरों को जहां आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जगदीशपुर रेफरल अस्पताल का स्थिति भी बारिश के बाद बेहद खराब नजर आती है.
बारिश होने के बाद अस्पताल परिसर में झील सा नजारा बन जा रहा है. इससे मरीजों तथा उनके साथ आनेवाले लोगों को अस्पताल के अंदर जाने व आने में काफी परेशानी होती है.
अस्पताल के अंदर भी बारिश के दौरान छत से पानी टपकने लगता है, जिससे वहां बैठना भी मुश्किल हो जाता है. इससे मरीजों के साथ अस्पताल कर्मियों को भी बेहद परेशानी होती है. पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ जनार्दन शर्मा द्वारा कई बार वरीय पदाधिकारियों से लेकर विभागीय मंत्री तक को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement