Advertisement
गंगा उफान पर, खतरा
कई गांवों के खेतों में फैला बाढ़ का पानी तीन दिनों से घटने के बाद बुधवार की शाम पुन: बढ़ने लगा जल स्तर आरा/बड़हरा : भोजपुर में तीन दिन तक शांत रहने के बाद गंगा नदी फिर से उफनने लगी है. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बड़हरा के कई गांवों […]
कई गांवों के खेतों में फैला बाढ़ का पानी
तीन दिनों से घटने के बाद बुधवार की शाम पुन: बढ़ने लगा जल स्तर
आरा/बड़हरा : भोजपुर में तीन दिन तक शांत रहने के बाद गंगा नदी फिर से उफनने लगी है. गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बड़हरा के कई गांवों की ओर गंगा का पानी बढ़ने लगा है.
इससे प्रखंड में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण कोषांग द्वारा जल स्तर में वृद्धि की जानकारी होने से इनकार किया गया है. कोषांग की माने, तो तीन दिनों से जल स्तर में कमी आ रही थी. परंतु ग्रामीणों ने जल स्तर में वृद्धि होने की बात कही है. इधर, बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. राहत व बचाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात से जल स्तर में वृद्धि होने लगी है.
इस दौरान करीब एक फुट से भी अधिक पानी बढ़ गया है. इसके कारण नेकनाम टोला, केशोपुर व लौहर-फरना गांव के बधार तक पानी पहुंच गया है. ऐसे में इन गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं. नेकनाम टोला गांव निवासी वकील सिंह ने बताया कि तीन दिन से गंगा का जल स्तर घट रहा था, पर बुधवार की रात से फिर पानी बढ़ने लगा है. हालांकि पानी बढ़ने की रफ्तार अभी कम है. इसके बावजूद गांव के बाहर पानी आ गया है. अगर गंगा के जल स्तर में इसी तरह वृद्धि होती रही, तो पानी गांव तक भी आ सकता है. केशोपुर गांव के जितेंद्र सिंह बताते हैं कि गंगा का पानी बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.हर साल तबाही मचाती है गंगा : जीवनदायनी गंगा हर साल बड़हरा इलाके में तबाही मचाती है.
हर साल प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल जाता है. इससे किसानों की फसल बरबाद हो जाती है. इसके अलावा कई गांवों का संपर्क भी भंग हो जाता है. ऐसे में बरसात का मौसम आते ही प्रखंड के कई गांव टापू बन जाते हैं. गंगा की तेज धारा से कटाव भी होता है. पीपरपांती केवटियां, मौजमपुर व नेकनाम टोला सहित कई गांवों में हर साल कटाव होता है. हर साल दर्जनों घर गंगा में विलीन हो जाते हैं. फसल व मवेशियों का भी नुकसान होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement