सचिन को फर्जी मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप
Advertisement
अनशन पर बैठी आप
सचिन को फर्जी मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप रिहाई की लोगों ने की मांग बिहिया़ : आरा-बक्सर रेल खंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों स्टेशन मास्टर के साथ कथित मारपीट की घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी को साजिश करार देते हुए आप पार्टी द्वारा बिहिया स्थित राजा बाजार चौक पर बुधवार से […]
रिहाई की लोगों ने की मांग
बिहिया़ : आरा-बक्सर रेल खंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर विगत दिनों स्टेशन मास्टर के साथ कथित मारपीट की घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी को साजिश करार देते हुए आप पार्टी द्वारा बिहिया स्थित राजा बाजार चौक पर बुधवार से तीन दिवसीय अनशन शुरू किया गया़ अनशन का नेतृत्व बक्सर लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी व आप नेता श्वेता पाठक कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि बिहिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण में की जा रही धांधली को उजागर करने के कारण स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा साजिश के तहत आप नेता सचिन कुमार गुप्ता को फंसाया गया है़
धरने का नेतृत्व कर रही आप नेता श्वेता पाठक ने कहा कि दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जब तक अनशन स्थल पर आकर अनशनकारियों से बात नहीं करेंगे, तब तक अनशन जारी रहेगा़ मालूम हो कि विगत एक जुलाई को बिहिया के स्टेशन प्रबंधक के साथ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर आप नेता सचिन कुमार गुप्ता पर रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ उक्त मामले को लेकर आप नेता को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ अनशन कार्यक्रम में आप पार्टी के नेता समेत कई लोग शामिल रहे़ वहीं इस मामले में रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बिहिया रेलवे स्टेशन पहुंच़ स्टेशन मास्टर के साथ हुए मारपीट के मामले की जांच की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement