21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने नगर निगम की खोली पोल

बढ़ी परेशानी . दो दिनों से हो रही बारिश से कई मुहल्लों में लगा जलजमाव,नाली व बारिश के पानी फर्क मिटा जलजमाव से हो रही परेशानी आरा : किसान जहां एक तरफ दो दिनों से हो रही बारिश से खुशियां मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में रहनेवाले लोग बारिश से तो नहीं लेकिन […]

बढ़ी परेशानी . दो दिनों से हो रही बारिश से कई मुहल्लों में लगा जलजमाव,नाली व बारिश के पानी फर्क मिटा

जलजमाव से हो रही परेशानी

आरा : किसान जहां एक तरफ दो दिनों से हो रही बारिश से खुशियां मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में रहनेवाले लोग बारिश से तो नहीं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों से नाराज तो जरूर है़ं क्योंकि बारिश का पानी नालों की असली हकीकत को लगातार खोल रहा है़ जिन सड़कों पर बिन बारिश गंदगी तक दिखाई नहीं देती थी, वहां कूड़ा- कचरा साफ दिखाई दे रहा है़ सड़क पर तैर रहे कचरे को देख स्थानीय लोग काफी नाराज है़ं

बड़े नालों की नहीं हुई सफाई : स्थानीय लोग इस बात से काफी आक्रोशित है कि यदि समय पर शहर के सभी बड़े नालों की सफाई होती, तो सड़कों पर नाले का कूड़ा- कचरा व गंदा पानी सड़क पर नदियों की तरह नहीं बहता़ शहर के शिवगंज, मोतीटोला, गांगी, नाला मोड़ सहित तमाम स्थानों पर बने नालों की सफाई बिलकुल ही नहीं हुई है, जैसा कि आरोप स्थानीय लोग लगा रहे है़ं

स्टेशन रोड

इन-इन स्थानों पर लगा है जलजमाव

मिल्की मुहल्ला, करमन टोला, महादेवा, बड़ी मठिया, शिवगंज कई ऐसे मुहल्ले जहां हलकी बरसात होने जलजमाव हो जाता है, तो फिर सोचिए दो दिनों से हुई बारिश कैसे नहीं निगम की पोल खोलेगी़ क्या कहते हैं लोग

यदि समय पर नालों की साफ-सफाई हुई रहती, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती़

ज्वाला फलैट, निवासी अजय सिंह

नगर निगम के अधिकारियों को चाहिए कि खुद खड़ा रह कर साफ-सफाई कराएं, ताकि जलजमाव की व्यवस्था से हम लोगों को निजात मिल सके़

करमन टोला, निवासी अमित कुमार पांडेय उर्फ मनन कुमार

क्या कहते हैं महापौर

सभी नालों को सफाई करने का आदेश दे दिया गया है़ कर्मचारी नालों की साफ-सफाई लगे हुए है़ं नालों की साफ- सफाई के लिए अलग से स्कीम तैयार की गयी थी़ कार्य लगातार हो रहा है़

सुनील कुमार, महापौर

मंडल कारा की दीवार पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त

आरा. सोमवार से हो रही बारिश के कारण जिले भर में कई स्थानों पर पेड़ गिरे, कहीं बिजली आपूर्ति बाधित हुई और कहीं दीवार ही गिर गयी. मंडल कारा के दक्षिणी छोर पर कूड़ा चुन रहीं दो युवतियां बाल-बाल बच गयी. पेड़ की चरचराहट को सुन भाग पर चंद कदम ही आगे गयी होगी कि पेड़ मंडल कारा की चहारदीवारी पर गिर पड़ा. इसके कारण दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं जज कोठी मोड़ के पास भी विशालकाय पेड़ गिरा, जिसके कारण फीडर नं पांच की विद्युत आपूर्ति बाधित रही. लगभग एक घंटा बाद बिजली शुरू हुई, तब तक ज्वाला फ्लैट मोड़ के समीप पेड़ गिर पड़ा, जिसके कारण दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें