पीरो : पीरो से बागर जाने के क्रम में वाहन की छत पर रखे बैग से करीब एक लाख तीस हजार के सोने व चांदी के जेवर की चोरी करने वाले गिरोह के दो लोगों को सिकरहटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के अनुसार पकड़े गये दोनों आरोपित ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में माहिर हैं और रूट बदल कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. घटना क संबंध में बताया जाता है कि 1 मई को बागर निवासी सुशील राय पीरो से अपने परिवार के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे़ गांव जाने के लिए वे जिस वाहन पर सवार थे,
उसकी छत पर रास्ते में कुछ लोग सवार हो गये और वहां रखे सुशील राय के बैग से सोन व चांदी के एक लाख तीस हजार रुपये के जेवर निकाल कर रास्ते में उतर गये़ सुशील राय जब अपने घर पहुंचे तो चोरी की इस घटना की उन्हें जानकारी हुई़ इसके बाद उन्होंने मंगलवार को सिकरहटा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़ इसके अलावा जिस वाहन से जाने के क्रम में यह घटना हुई थी, उसके चालक से भी पूछताछ की गयी़
इधर बुधवार को उक्त वाहन चालक ने जब दोनों को सिकरहटा बाजार के पास देखा तो ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों से हुई पूछताछ के बाद उनके पास से चोरी गये कुछ जेवर बरामद कर लिये गये हैं.