आरा/बड़हरा : आरा-बड़हरा मुख्य पथ पर इब्राहिमपुर विद्यालय के समीप एक ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा, जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गये. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया,
वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुधुआं गांव निवासी प्रेम यादव का पुत्र राजबोध राय ऑटो लेकर अपने साथियों के साथ बड़हरा गंगा घाट स्नान करने के लिए गया था. गंगा स्नान के बाद घर लौटते वक्त तेज गति होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा पलटा, जिसमें राजबोध राय की मौके पर ही मौत हो गयी,
जबकि इस घटना में बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़का लौहर गांव निवासी मनीष कुमार व एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. इस घटना के बाद काफी देर तक आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.