जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ चुकी है. आये दिन चोर बेखौफ होकर कही-न-कहीं चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने अपना निशाना फौजी समेत तीन घरों को बनाया. एक ही रात हुई तीन घरों में चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Advertisement
फौजी समेत तीन घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी
जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ चुकी है. आये दिन चोर बेखौफ होकर कही-न-कहीं चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने अपना निशाना फौजी समेत तीन घरों को बनाया. एक ही रात हुई तीन घरों में चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आरा : नवादा थाना क्षेत्र के […]
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में एक ही रात चोरों ने तीन घरों से लाखों की चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी. इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी फौजी बिंदेश्वरी ओझा और बगल गिर विष्णु ओझा होली में अपने गांव संदेश थाना क्षेत्र के बागा गये हुए थे. इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे लाइसेंसी हथियार व लाखों रुपये मूल्य के आभूषण एव नकदी की चोरी कर ली. यही नहीं, चोरों ने उसी रात हाउसिंग कॉलोनी स्थित प्रमोद राम के घर के ताला तोड़कर भी सामान की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना गृहस्वामी को दी गयी. जिसके बाद नवादा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पुलिस घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद : चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज को निकालने के बाद चोरों के चेहरे साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement