27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात . मृतक के पिता के बयान पर छह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

युवक की गोली मार कर हत्या घटना के बाद से गांव के दो पक्षों में तनाव पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बहिरों गांव में शनिवार को जमीन विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त युवक खेत से […]

युवक की गोली मार कर हत्या

घटना के बाद से गांव के दो पक्षों में तनाव
पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बहिरों गांव में शनिवार को जमीन विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के वक्त युवक खेत से फसल काट कर घर लौट रहा था.इसी दौरान पहले से घात लगाये नामजदों ने उसे गोली मार दी.गोली मारने के बाद नामजद हथियार लहराते हुए फरार हो गये.इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पूर्वी गुमटी के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया .आक्रोशित लोग घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के पिता लाल बहादुर के बयान पर छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है
.घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है.पुलिस कुछ देर तक सीमा विवाद के चक्कर में फंसी रही़ वहीं नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के बहिरों गांव निवासी लालबाबू यादव का अपने ही गांव के जयराम यादव से पूर्व से विवाद चला आ रहा था . लालबाबू यादव का पुत्र मुन्ना यादव फसल काट कर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान नामजदों ने उसे गोली मार दी.गोली लगने से मुन्ना यादव जख्मी हो गया आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया,जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
हत्या के खिलाफ सड़क जाम ,गिरफ्तारी की मांग
जमीनी विवाद में हुई मुन्ना यादव की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आरा-पटना मुख्य मार्ग को पूर्वी गुमटी के मीप जाम कर नामजदों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
पुलिस अधिकारियों के काफी समणने के बाद जाम को हटाया गया.इधर मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी.जिससे यात्रियों को आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा .
हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जाम की सड़क
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के बाद मृतक के पिता के बयान पर मुफफ्सील थाना में गांव के ही जयराम यादव, अरुण यादव ,रंजीत यादव, सुजीत यादव , महावीर यादव , कलावती देवी तथा अरुण के पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.घटना के बाद से ही सभी फरार चल रहे है.जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रहीं है. वहीं गांव के दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गश्त तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें