आरा : एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ स्वर्ण व्यवसायियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 10 वें दिन भी जारी है. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि जबतक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी, तबतक हमारा धरना कार्यक्रम चलता रहेगा. इस प्रकार अबतक करोड़ों के कारोबार प्रभावित होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं.
वहीं, स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को स्थानीय भाजपा सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया. मौके पर स्वजल गुप्ता, हैप्पी वर्मा, अमरीत गुप्ता, रिंकू गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, राजा सोनी, मिंटू सोनी, मोहन गुप्ता, सूरज गुप्ता, श्याम गुप्ता, सूर्य कुमार, निक्की गुप्ता, अभिजीत सोनी, अजीत गुप्ता, कन्हैया प्रसाद, अरूण कुमार, विष्णु कुमार, राकेश कुमार, नारायण जी, मुन्ना सोनी, रंजीत कुमार गुप्ता, राजन सोनी, संजय सोनी, जितेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार, खुर्शीद जमाल आदि मौजूद थे़