आरा : उदवंतनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से दो बम और सात कारतूसों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर प्रशिक्षु एसपी दया शंकर उदवंतनगर थाना पहुंच पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि गिरफ्तार व्यक्ति नक्सली तो नहीं है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक यात्री बस से भारी मात्रा में हथियार ले जाया जा रहा है. पुलिस ने उदवंतनगर के समीप वाहन चेंकिग अभियान चलाया.
इस दौरान बस को रोक कर जब तलाशी ली गयी, तो झोले में रखे एक व्यक्ति के पास से दो बम और सात कारतूस मिले. बम की जांच के लिए पटना से टीम को भी बुलाया गया है. दो बम बरामद होने के मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से बम को मंगाया जा रहा था. पुलिस की मानें, तो इस मामले में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.