जगदीशपुर : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली को पर्यटक स्थल घोषित करने, आरा को प्रमंडल का दर्जा देने, जगदीशपुर को रेलवे मार्ग से जोड़ने तथा जिला बनाने, 23 अप्रैल विजयोत्सव दिवस को तीन दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाने, विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर जगदीशपुर जन विकास परिषद के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 घंटे का उपवास कार्यक्रम शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप शुय किया.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में अंगरेजों के दात खट्टे करनेवाले स्वाधीनता संग्राम के नायक वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली के साथ राजनेता सौतेला व्यवहार करते रहे हैं. इसलिए आज भी वीर कुंवर सिंह की नगरी उपेक्षित है. उपवास कार्यक्रम में संयोजक विनोद वर्मा, नायक सिंह, सतीश सिंह, राजू चौधरी, नारायण चौधरी, मीरा ओझा सहित अन्य सदस्य शामिल हैं.