आरा : जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरदार पटेल बस पड़ाव का दिन जल्द ही बहुरने वाला है. पांच करोड़ की लागत से ‘बुडको’ ने बस स्टैंड का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेवारी ली है. बस अड्डे के जीर्णोद्धार व अन्य निर्माण कार्य कर इसे पूरी तरह व्यवस्थित किया जायेगा. इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. हालांकि,
अब बस स्टैंड परिसर को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराना नियामक एजेंसी व प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. नगर आयुक्त का आदेश भी कब्जा जमानेवालों पर बेअसर दिख रहा है. बुडको ने कार्य शुरू कराने के पहले नगर आयुक्त को एक आवेदन देकर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है.
लेकिन अब तक बस पड़ाव से अतिक्रमण नहीं हट पाया है. ऐसे में जो समय सीमा निर्धारित की गयी थी, उसमें विलंब हो सकता है. बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. यात्रियों को बस स्टैंड परिसर का कायाकल्प होने के बाद बेहतर यात्री सुविधाएं मिलने लगेंगी.