सोनबरसा/रक्सौल : संविधान में संशोधन के नेपाल सरकार के फैसले के बाद भी मधेसी आंदोलन और तेज होता जा रहा है. सीमावर्ती सर्लाही रौतहट जिले में आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरुडा शहर में एक ट्रक को फूंक दिया. वहीं सर्लाही के मलंगवा शहर में पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
स्थिति पर नियंत्रण के लिए देर शाम पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें छह के पैर, जांघ व हाथ में गोली लगी है. इनमें गम्हरिया निवासी राम भजन यादव व मलंगवा नगरपालिका वार्ड संख्या-13 निवासी अब्बास मंसूरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
वहीं शिवसागर चौक पर दोपहर बाद पुलिस लाठीचार्ज किया, जिसमें रवि कुमार, अभिषेक कुमार, आलम मंसूरी, रंजीत कुमार ठाकुर व सूरज कुमार समेत अन्य घायल हो गये. उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया. इनमें दो को बेहतर उपचार के लिए सीतामढ़ी