आरा : जिले में सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित सड़क दुर्घटना की घटना में छात्र समेत तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं पुलिस ने दुर्घटना में शामिल एक वाहन को भी जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के बहिरों के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोरपोखर गांव निवासी छात्रा चंदा कुमारी जख्मी हो गयी.
स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए छात्रा को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इधर बड़हरा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर गांव निवासी तथा घोपतपुर गांव निवासी शिवशंकर तथा रामचंद्र यादव सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये.
वहीं, कोइलवर थाना क्षेत्र के बबुरा मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार कोइलवर
निवासी 27 वर्षीय टिंकू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं थाना मोड़ पर ट्रैक्टर के पलटने से कुल्हड़िया निवासी ट्रैक्टर चालक मिश्री राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
जुलूस को लेकर ज्ञापन सौंपा : आरा. हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस निकालने को लेकर जिला वक्फ कमेटी के कार्यकारी सचिव जलील मोहम्मद ने थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मौलाबाग से शांति ढंग से जुलूस 24 दिसंबर को निकाला जायेगा. उन्होंने जुलूस में सहयोग की मांग की.