आरा : रभोजपुर जिले में खरीफ फसल को बचाने को लेकर सरकार द्वारा घोषित डीजल अनुदान का लाभ जिले के 24845 किसानों को मिल पाया है, जबकि डीजल अनुदान को लेकर जिले के 53657 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है.
जिले में 26 नवंबर तक डीजल अनुदान को लेकर सरकार से प्राप्त पांच करोड़ 90 लाख 48 हजार रुपये में दो करोड़ चार लाख 70 हजार 528 रुपये की राशि किसानों के बीच वितरित की गयी है,
जिससे सामान्य वर्ग के 22489 किसान और अनुसूचित जाति के 2356 किसान लाभान्वित हुए है. इधर जिले में डीजल अनुदान मद में कोषागार से पांच करोड़ 90 लाख 48 हजार प्राप्त आवंटन के विरुद्ध दो करोड़ 15 लाख 83 हजार 32 रुपये की निकासी की गयी है. अनुसूचित जन जाति से डीजल अनुदान प्राप्त करने को लेकर जिले में एक भी आवेदन अबतक प्राप्त नहीं
हुए है.