आरा : बिहार सरकार के अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला बुधवार को आरा पहुंचे. जहां कई लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में धरहरा में गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया.
अपने संक्षिप्त संबोधन में मंत्री ने श्री निराला ने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रणेता लालू प्रसाद एवं न्याय के साथ विकास करने वाले विकास पुरुष नीतीश कुमार के सफल चुनावी प्रबंधन से महागंठबंधन की शानदार जीत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास के साथ मुझे मंत्री बनाया है. उनके विश्वास के अनुरूप कार्य किया जायेगा. इस मौके पर असमंजस यादव, पप्पू राज गोप कुमार, निर्मल यादव, संजय मंडल आदि थे.
वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा मंत्री निराला और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विद्या नंद विकल का स्वागत सह अभिनंदन सर्किट हाउस में किया गया. इस मौके पर सर्वेश राम, आनंद मोहन निराला, विजय राम, जगमोहन गोंड आदि थे.
वहीं महादलित विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मंटू कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस मौके पर कमलेश कुमार राम, अनिल कुमार, मनोज निराला आदि थे. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में भी मंत्री का स्वागत किया गया.