आरा : आपसी विवाद में गुरुवार रात करीब नौ बजे एक अधेड़ को गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मार दी. घटना पीरो थाना क्षेत्र के कतरिया गांव की है. बताया गया कि कविलाश यादव (उम्र 46 वर्ष) अपने गांव में घर के दरवाजे पर खड़ा था. इस दौरान गांव के ही भोला सिंह व अन्य लोगों ने पुराने विवाद को लेकर उसे गोली मार दी.
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया. मामले में भोला सिंह समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.