आरा : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही लोगों को निर्वाध रूप से 24 घंटे बिजली मिलेगी. लाइन कटा नहीं की तुरंत आपको बिजली मिल जायेगी. किसी फीडर में गड़बड़ी आने से दूसरे फीडर से बिजली की आपूर्ति होती रहेगी. भोजपुर में जल्द ही रिंग सिस्टम से बिजली आपूर्ति का कार्य शुरू […]
आरा : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही लोगों को निर्वाध रूप से 24 घंटे बिजली मिलेगी. लाइन कटा नहीं की तुरंत आपको बिजली मिल जायेगी. किसी फीडर में गड़बड़ी आने से दूसरे फीडर से बिजली की आपूर्ति होती रहेगी. भोजपुर में जल्द ही रिंग सिस्टम से बिजली आपूर्ति का कार्य शुरू किया जायेगा.
इसके लिए कार्य को दो फेजों में बांटा गया है. रिंग सिस्टम लागू होने से सभी पावर सब स्टेशन एक दूसरे से जुड़ जायेंगे. योजना को लेकर डीपीआर स्वीकृत किया जा चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के बाद कार्य को शुरू कर दिया जायेगा.
पावर ग्रिड से जुड़ेंगे सभी फीडर : रिंग सिस्टम के तहत सभी पावर सब स्टेशन व फीडर एक साथ जुड़ जायेंगे. ऐसे में दूसरे जिले से होनेवाले फीडर में अगर लाइट है और आपके शहर में लाइट कटी हुई है,
तो तुरंत आपको बिजली मिल जायेगा. जापानी फॉर्म स्थित सब स्टेशन के किसी फीडर या एकौना स्थित ग्रिड में कोई खराबी आती है तभी आपको गोढ़ना रोड सब स्टेशन तथा अन्य स्टेशनों से आपको आपूर्ति मिलती रहेगी.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता राज कुमार ने बताया कि रिंग सिस्टम लागू हो जाने से उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. वहीं लो वोल्टेज की समस्याओं से भी निजात मिलेगी. मतगणना का कार्य समाप्त होने के साथ ही कार्य को शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.