21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगुप्त पूजन की तैयारी तेज

आरा : चित्रांश समिति शीतल टोला कार्यकारिणी समिति की बैठक जय प्रकाश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 13 नवंबर को होने वाले चित्रगुप्त पूजनोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. चित्रांश समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र स्नेही तथा महासचिव डॉ सुधीर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिह्नित गरीब परिवारों के […]

आरा : चित्रांश समिति शीतल टोला कार्यकारिणी समिति की बैठक जय प्रकाश नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 13 नवंबर को होने वाले चित्रगुप्त पूजनोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. चित्रांश समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र स्नेही तथा महासचिव डॉ सुधीर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान चिह्नित गरीब परिवारों के बीच सिलाई मशीन वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज के साथ-साथ सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय के आधार पर जिले के कुछ चयनित हस्तियों को उनके क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा.

न्यायिक क्षेत्र में वरीय अधिवक्ता गोविंद जी सहाय एवं अखौरी अंबिका शरण श्रीवास्तव, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा, कुमारी पल्लवी (विशेष शिक्षा पुरस्कार), चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सतीश कुमार सिन्हा, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ मालती सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, कला के क्षेत्र में सरोज सुमन, प्रीति वर्मन,

पत्रकारिता के क्षेत्र के रजनीश त्रिपाठी, दिलीप कुमार, समाज सेवा क्षेत्र में प्रतिभा सहाय, राम नारायण प्रसाद को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर सत्येंद्र स्नेही, डॉ सुधीर, टीएस सिन्हा, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिन्हा, दिनेश प्रसाद मुन्ना, गजाधर प्रसाद व डी राजन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें