आरा : रामलीला मैदान रमना से सोमवार को रात्रि भरत मिलाप को लेकर नगर रामलीला समिति द्वारा झांकी निकाली गयी. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए रामगढ़िया पहुंची, जहां भगवान श्रीराम और भरत का मिलाप हुआ. झांकी टाउन थाना, महादेवा, मठिया, शिवगंज मोड़, जेल रोड़, गोपाली चौक, शिश महल चौक, टमटम पड़ाव होते हुए राम गढ़िया पहुंची, जहां भगवान श्रीराम की आरती हुई. जहां-जहां से झांकी गुजरी वहां शहरवासियों ने झांकी में शामिल लोगों का फूलों से स्वागत किया.
भरत मिलाप लेकर निकाली गयी झांकी में शहर के कई जगहों से कुल 14 झांकियां शामिल हुई. राम गढ़िया से दो, महादेवा से दो, रामलीला समिति से एक, टमटम पड़ाव से एक, कबीर गंज एक, भलीहपुर एक, शिवगंज एक, सहित कुल 14 झांकी थी. इस मौके पर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, मां सीता एवं हनुमान जी की झांकियों ने शहरवासियों का दिल जीत लिया. आकर्षक झांकियों को देखने के लिए देर रात तक सड़क पर लोग खड़े नजर आये.
रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि 29 अक्तूबर को राम लीला मैदान में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं जागरण में इलाहाबाद, कानपुर, लखनउ आदि जगहों के कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे.