आरा : नवादा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान फिर 87 हजार रुपया जब्त किया. विधानसभा चुनाव में धन मुक्त अभियान के तहत नवादा थाना पुलिस ने पकड़ी चौक पर वाहन चेकिंग लगा कर मोटरसाइकिल सवार के पास से 87 हजार रुपये नगद बरामद किया.
Advertisement
वाहन चेकिंग के दौरान 87 हजार रुपये जब्त
आरा : नवादा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान फिर 87 हजार रुपया जब्त किया. विधानसभा चुनाव में धन मुक्त अभियान के तहत नवादा थाना पुलिस ने पकड़ी चौक पर वाहन चेकिंग लगा कर मोटरसाइकिल सवार के पास से 87 हजार रुपये नगद बरामद किया. बता दें कि पिछले तीन दिनों […]
बता दें कि पिछले तीन दिनों में वाहन चेकिंग के दौरान नवादा थाना पुलिस ने धोबीघटवा से सोमवार को तीन लाख 10 हजार रुपये स्कार्पियों से मंगलवार को धोबीघटवा से ही दो लाख 50 हजार रुपया स्कार्पियों से तथा बुधवार को पकड़ी चौक के पास से 87 हजार रुपये जब्त किया. वाहन चेकिंग अभियान नवादा थानाध्यक्ष पीके झा के नेतृत्व में चल रहा था.
सहार संवाददाता के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्थानीय पुलिस ने आरा-सहार मुख्यमार्ग पर करवासिन के समीप वाहन चेकिन अभियान चलाया गया,
जिसमें सभी दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की जांच की गई तथा कागजात एवं हैलमेट पर विशेष ध्यान दिया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों के कागजात सही पाया गया. वहीं कुछ दो पहिये वाहन चालक चेकिंग की डर से घंटों इंतजार करते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement