Advertisement
शॉर्ट सर्किट से एसबीआइ की शाखा में लगी आग
बिहिया़ : नगर पंचायत बिहिया के कटेया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसके बाद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी़ घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में जुट गये और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच […]
बिहिया़ : नगर पंचायत बिहिया के कटेया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसके बाद कर्मियों में अफरा-तफरी मच गयी़
घटना के बाद स्थानीय लोग आनन-फानन में जुट गये और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी़ जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे बैंक खुलने के बाद शाखा के कर्मी द्वारा बैंक की बिजली को चालू करने के लिए बैंक के एकमात्र गेट के समीप लगे चेंजर को जैसे ही घुमाया गया, वैसे ही शार्ट सर्किट से चेंजर में आग लग गयी और धमाके होने लग़े उस दौरान कुछ बैंक कर्मी शाखा के अंदर प्रवेश कर चुके थ़े
आग लगने के बाद बैंक में तेजी से धुआं भरने लगा़ उस दौरान बैंक कर्मी शाखा के अंदर फंसे हुए थ़े बैंक शाखा में एक हीं गेट होने के कारण आग व धुएं से कर्मियों का निकलना काफी मुश्किल था़ स्थानीय लोगों द्वारा अथक परिश्रम कर आग बुझाया गया और फिर बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बाहर निकाला गया़ बताया जाता है कि एसबीआइ की शाखा में रोजाना हीं ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है़
अगर भीड़-भाड़ के वक्त उक्त घटना होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था़ घटना को लेकर दोपहर लगभग एक बजे तक बैंक का कामकाज ठप रहा़ बाद में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर बैंक का कार्य शुरू हो पाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement