Advertisement
डीइओ कार्यालय के समक्ष रखा उपवास
वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का करीब एक माह होने जा रहा है. वहीं इनके समर्थन में प्राथमिक से उच्च विद्यालयों तक के शिक्षक भी सड़क पर उतर आये हैं. इसके कारण जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित है. जिसका खामियाजा छात्र व अभिभावक […]
वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल का करीब एक माह होने जा रहा है. वहीं इनके समर्थन में प्राथमिक से उच्च विद्यालयों तक के शिक्षक भी सड़क पर उतर आये हैं. इसके कारण जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित है. जिसका खामियाजा छात्र व अभिभावक भुगतने को मजबूर हैं.
इससे कॉलेजों में नामांकन कराने में छात्रों को परेशानी होगी. दूसरी ओर सरकार व हड़ताली शिक्षकों के बीच सकारात्मक वार्ता न होने से आंदोलन के लंबा खिंचने के आसार बढ़ते जा रहे हैं.
आरा : बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा डॉ शैलजा सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों द्वारा वेतनमान की मांग पर उपवास रखा गया.
समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर उपवास पर बैठे हड़ताली शिक्षकों का उपवास जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने जूस पिला कर तोड़वाया.
उन्होंने शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार मंटू ने किया. इस मौके पर डॉ विष्णु शंकर सिंह, विनय पांडेय, जय प्रकाश, सत्येंद्र दूबे, रवींद्र प्रसाद आदि थे. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना कार्यक्रम 27वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष राजाराम सिंह प्रियदर्शी व संचालन मनोज कुमार किरण तथा केदार नाथ सिंह ने किया.
वरीय शिक्षक जगत भूषण सिंह ने नियोजित शिक्षकों की लड़ाई का समर्थन करते हुए वेतनमान की मांग को संवैधानिक बताया. जिला संघर्ष अध्यक्ष रजनी कांत सिंह ने कहा कि कमेटी गठन नहीं बल्कि वेतनमान की घोषणा हो. धरना में सरस्वती देवी, अंजनी कुमारी, रिजवाना कैसर, नगमा आदि थी. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक हड़ताल की सफलता को लेकर हुई, जिसमें हड़ताल की सफलता पर विचार विमर्श किया गया.
प्रत्येक अनुमंडल में हड़ताल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 20 सदस्यीय संघर्ष समिति गठित की गयी. वहीं जिला स्तर पर केंद्रीय समिति का गठन किया गया. जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर उपाध्याय, सचिव श्रीनिवास सिंह एवं उपेंद्र पांडेय ने शिक्षकों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.
बैठक में भीम राय, विनय कुमार, राम नाथ सिंह, अनूप कुमार मिश्र, आनंद सिंह, प्रमोद राय, कृतंजय चौधरी आदि थे. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मांगों पूरी होने हड़ताली जारी रखने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर परमात्मा पांडेय, शाहबाज अहमद, नसीरूद्दीन आदि थे.
माध्यमिक शिक्षकों ने बंद कराये विद्यालय
पीरो : नियोजित शिक्षकों को वेतनमान समेत अन्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे माध्यमिक शिक्षकों ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में घूम-घूम कर वहां पठन-पाठन का कार्य बंद कराया़
संगठन के अनुमंडल सचिव भीम राय के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान हड़ताली शिक्षकों ने पीरो, तरारी व चरपोखरी प्रखंडों में उन विद्यालयों का दौरा किया, जहां कुछ शिक्षकों लारा स्कूल को संचालित किया जा रहा था़ विद्यालयों में पहुंचे इन हड़ताली शिक्षकों ने विद्यालयों में उपस्थित शिक्षकों के समक्ष अपनी मांगों का समर्थन करने का अनुरोध किया, जिसके बाद अधिकतर विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बंद कर दिया गया़
इस अभियान में विकास चंद्र, आनंद पांडेय, अजय मिश्र, अनिल कुमार, धीरेंद्र पांडेय, योगेंद्र प्रसाद और विनय कुमार के अलावा कई अन्य शिक्षक शामिल थ़े हड़ताल पर डटे शिक्षकों ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को गड़हनी, सहार और अगिआंव प्रखंडों में अभियान चलाया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement