आरा : सीनेट की बैठक का किये गये घेराव के दौरान मिले आश्वासन के बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं एवं छात्रों ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजहर हुसैन सहित अन्य अधिकारियों को लगभग चार घंटे तक बंधक बनाये रखा.
बता दें की 28 फरवरी को सीनेट की बैठक हुई थी. उस दौरान अभाविप नेताओं ने छात्रों की समस्याएं सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक का घेराव किया था, जिस वक्त कुलपति द्वारा मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन दस दिन से अधिक बीतने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से नाराज अभाविप नेताओं ने गुरुवार को दोपहर बाद विश्वविद्यालय पहुंच कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कुलपति सहित अन्य अधिकारियों को बंधक बना डाला.
दोपहर तीन बजे के बाद से ही अभाविप नेताओं ने अधिकारियों को उनके कार्यालय बंद रखा. इस दौरान अभाविप नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की गयी. काफी घंटे के बाद कुलपति डॉ अजहर हुसैन, प्रति कुलपति डॉ लीला चंद साहा, कुलसचिव मनोज कुमार, कुलानुशासक डॉ सत्य नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अभाविप नेताओं के साथ वार्ता की. लगभग एक घंटे तक चली वार्ता के दौरान अभाविप की सभी मांगों पर एक-एक कर चर्चा की गयी, जिस पर अधिकारियों ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद तालाबंदी कार्यक्रम समाप्त हुआ. इस मौके पर अभाविप के कृष्ण देव सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजेश राय, शैलेश, ऋषिकेश चंदन, अमर्त्य उपाध्याय आदि थे.
कहते हैं प्रतिकुलपति
प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि अभाविप की कई मांगे जायज है. वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय स्तर से निराकरण होने वाली मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. सात अप्रैल तक विश्वविद्यालय स्तर से पूरी होने वाली मांग पूरी कर दी जायेगी. वहीं कुछ मांगों के लिए राज भवन एवं सरकार को पत्र लिखा जायेगा.