27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया में माले कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च

बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया में बुधवार को भाकपा माले की प्रखंड कमेटी द्वारा पिछले दिनों पुलिस द्वारा महादलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर में आक्रोश मार्च निकाला और थानाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की़ कार्यक्रम का नेतृत्व माले […]

बिहिया : प्रखंड मुख्यालय बिहिया में बुधवार को भाकपा माले की प्रखंड कमेटी द्वारा पिछले दिनों पुलिस द्वारा महादलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर में आक्रोश मार्च निकाला और थानाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की़ कार्यक्रम का नेतृत्व माले के प्रखंड सचिव उत्तम जी ने किया़
आक्रोश मार्च बिहिया नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया़ सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि सुशासन की सरकार में गरीब महादलित समुदाय के लोगों को पहले तो पीटा जाता है और फिर उन पर मुकदमा भी लाद दिया जाता है, जिसे माले कभी बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि अगर महादलित समुदाय के लोगों पर किये गये मुकदमे को वापस नहीं लिया गया और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो भाकपा माले चरणबद्घ तरीके से आंदोलन चलायेगी़ आक्रोश मार्च में जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड हरेंद्र सिंह, पन्नालाल, जगदीश राम, हरिहर मुसहर, तुलसी मुसहर, विनोद मुसहर समेत सैकड़ों लोग शामिल रह़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें