17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोइलवर-चांदी पथ पर लगे बैरियर का सड़क जाम कर जताया विरोध

कोइलवर : धनडीहां-चांदी पथ पर लगे भारी वाहनों के नो एंट्री के बावजूद धड़ल्ले से हो रहे आवागमन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कोइलवर-चांदी पथ पर कोइलवर रेल पुल के समीप लगाये जा रहे बैरियर का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया और काम रोक दिया. इससे कुछ देर तक अफरातफरी का […]

कोइलवर : धनडीहां-चांदी पथ पर लगे भारी वाहनों के नो एंट्री के बावजूद धड़ल्ले से हो रहे आवागमन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कोइलवर-चांदी पथ पर कोइलवर रेल पुल के समीप लगाये जा रहे बैरियर का स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया और काम रोक दिया. इससे कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में कोइलवर थानाध्यक्ष की पहल पर जिलाधिकारी से मिलकर समस्या के निदान की बात पर जाम समाप्त हुआ.

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा कोइलवर चांदी पथ पर अवैध रूप से परिचालन की शिकायत पर कोइलवर पुल के समीप बैरियर लगाया जा रहा था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बैरियर लगाने से मना कर दिया. इसके बाद कार्य कर रहे लोग वापस लौट गये.
इससे पहले इस पथ पर बैरियर लगाये जाने पर धन्डीहा, फरहंगपुर, बहियारा कोइलवर के कुछ लोग विरोध करते हुए वहीं सड़क पर बैठ गये जिस कारण कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और परिचालन भी अवरुद्ध रहा. इस दौरान छोटी गाड़ियां रुकी रहीं. उनका कहना था कि कोइलवर पुल के पास रेलवे का एक बैरियर पहले से लगा हुआ है.
उसके बावजूद आठ फुट की ऊंचाई पर एक और बैरियर लगाया जा रहा है, जिससे कोइलवर-चांदी पथ पर स्कूल बस, यात्री बस, पिकअप वाहन या अन्य बड़े वाहनों समेत ट्रैक्टर भी नहीं जा सकेंगे. इस वजह से धनडीहां होकर बहियारा-फरहंगपुर जानेवाली इन गाड़ियों को सकडडी भदवर चांदी के रास्ते आना होगा. इससे काफी परेशानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें