आरा : वैश्विक शिव शिष्य परिवार ने सांस्कृतिक भवन में दीदी नीलम आनंद की 14वीं पुण्यतिथि पर जल और जंगल बचाओ पेड़ लगाओ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. वक्ताओं ने कहा कि हरिद्रानंद जी महाराज ने भगवान शिव के शिष्य के रूप में लोगों को जोड़ने का कार्य किया है. उमेश कुमार ने बताया कि पेड़ व जंगल का काफी महत्व है. वनों की संख्या घटने के कारण प्रदूषण की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनते जा रही है.
जल व जंगल बचाओ, पेड़ लगाओ पर हुआ कार्यक्रम
आरा : वैश्विक शिव शिष्य परिवार ने सांस्कृतिक भवन में दीदी नीलम आनंद की 14वीं पुण्यतिथि पर जल और जंगल बचाओ पेड़ लगाओ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. वक्ताओं ने कहा कि हरिद्रानंद जी महाराज ने भगवान शिव के शिष्य के रूप में लोगों को जोड़ने […]
भूमिगत जल का स्तर नीचे जा रहा है. इसे बचाने के लिए पेड़ -पौधे लगाने होंगे. रूबी देवी ने कहा कि शिव ही दुनिया को चलाते हैं. वे ही हमारे संरक्षक हैं. ललन प्रसाद ने बताया कि पेड़ -पौधे समस्त जीव के लिए आवश्यक हैं. मंजू देवी ने कहा कि शिव प्रकृति के पालक हैं और संरक्षक हैं. इस अवसर पर अंशु, देव कुमार, लक्ष्मण, विकास, रंजीत, कृष्णा, नीलम, शीला, पप्पू, दीपक, वीरेंद्र, शिवशंकर, हरेंद्र, अंजू, अजय, शिवकुमारी, अखिलेश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement