आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र से इस बार आधी आबादी से कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है. इसके पहले के वर्ष 2004, 2009 तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में आधी आबादी से उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिसमें वर्ष 2004 और वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में आधी आबादी से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी ने ही पुरुष प्रत्याशियों को हरा कर विजय परचम लहराया था.
Advertisement
आरा के चुनावी मैदान में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं
आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र से इस बार आधी आबादी से कोई प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है. इसके पहले के वर्ष 2004, 2009 तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में आधी आबादी से उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिसमें वर्ष 2004 और वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में आधी आबादी से चुनावी मैदान में उतरे […]
इस बार आरा लोकसभा चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी उतरे हैं लेकिन एक भी आधी आबादी से प्रत्याशी मैदान में नहीं है. ऐसे में इस बार आधी आबादी के नौ लाख 38 हजार 782 मतदाताओं को पुरुष प्रत्याशी को ही अपनी पसंद मानकर वोटिंग करनी पड़ेगी.
आधी आबादी से चुनावी मैदान में प्रत्याशी नहीं होने से महिला वोटरों में थोड़ी मायूसी जरूर है लेकिन विकास मुद्दे अपनी पसंद मानकर आधी आबादी की वोटर पुरुष से भी अधिक बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक बना रही हैं.
यह अलग बात है कि महिलाओं को चुनावी दंगल में उतरे 11 प्रत्याशियों में से ही किसी एक को अपनी पसंद मानकर वोट देने के लिए मजबूरी होगी. आरा सीट पर इस बार यह पहला मौका होगा जब कोई महिला प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं की है. वहीं किसी पार्टी से भी महिला प्रत्याशियों को टिकट भी नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement