आरा : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत चौकीपुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. एक मरे हुए बच्चे को एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक कर जिंदा कर दिया. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि चौकीपुर गांव में एक बच्चा सोहित कुमार अचानक मर गया था. उसे दफनाने की तैयारी चल रही थी. घरवाले रो रहे थे. इसी बीच, किसी रिश्तेदार ने उन्हें सलाह दी की हम एक ऐसे बाबा को जानते हैं, जो इस तरह के मामले को बखूबी देखते हैं, जिसके बाद परिजन बच्चे को लेकर उस बाबा के पास चले गये.
बाबा के यहां पहुंचने पर बाबा ने झाड़-फूंक किया, तो बच्चा जिंदा हो गया. लोगों ने देखा कि उसकी आंखों की पलकें चलने लगीं. उसका नस भी चलने लगा. जिन आंखों में आंसू भर गये थे. उन आंखों से खुशी के आंसू झलकने लगे. बाद में परिजन बच्चे को लेकर घर चले आये. मालूम हो कि कुछ दिन पहले बच्चे के पिता टूना पासवान की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. वहीं, बच्चे के दादा राजगृह पासवान ने बताया कि मेरे घर साक्षात भगवान आ गये हैं.