Advertisement
कौशल रोजगार मेले में युवकों की उमड़ी भीड़
आरा : रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा दो दिवसीय कौशल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. दो दिवसीय रोजगार मेले में 30 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है. जो विभिन्न 10 से अधिक कार्य क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का अवसर चयन करने का एक सुनहरा […]
आरा : रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा दो दिवसीय कौशल रोजगार मेले का आयोजन किया गया. दो दिवसीय रोजगार मेले में 30 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया है. जो विभिन्न 10 से अधिक कार्य क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का अवसर चयन करने का एक सुनहरा अवसर उपलब्ध करा रहा है.
इस दौरान यह देखा गया कि सबसे पहले युवाओं ने पंजीकरण फॉर्म भरे उसके बाद उनके स्किल के अनुसार काउंसेलिंग किया गया. उसके उपरांत कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया.
पहले दिन हजारों की संख्या में युवा मेले का हिस्सा बने तथा 1508 युवाओं ने पंजीकरण कराया और कुल 414 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कुशल नेतृत्व में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम,बिहार के कई जिलों में इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन कर हजारों युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया है.
दो दिनों तक आयोजित होनेवाले इस रोजगार मेले के समापन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) श्री आरके सिंह ( विद्युत, नवीन ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा ), भारत सरकार उपस्थित होकर चुने गये अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र और नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.
रोजगार के सुनहरे अवसर होंगे प्राप्त : जयंत : एनएसडीसी के सीनियर हेड एंड अलायन्स जयकांत सिंह ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह एक प्रयास है. गुरुवार को मेले का पहला दिन है और युवाओं की भागीदारी और भीड़ से यह उम्मीद है की यहां के स्थानीय कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे.
रोजगार मेले में इंश्योरेंश, ऑनलाइन फूड एप, एग्रीकल्चर, आइटी सोल्युशन, सौर ऊर्जा, बैंक सेवा इत्यादि से संबंधित 30 से अधिक कंपनियां शामिल हैं. एक दैनिक अखबार, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, एक्सजेंट एक्वा प्रा लिमिटेड स्विगी, इंडियन रूरल डेवलपमेंट कारपोरेशन, राजरे सेकुरेक्स प्रा. लिमिटेड, संपूर्ण सलूशन, वीजे जॉबवाला प्रा लिमिटेड, जिओग्रेविटी सर्विस, कल्याणी सोलर सर्विस, एकोमे एक्सप्रेस, थ्रूवे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लिमिटेड, फिनो पेमेंट बैंक, जय किसान हार्टिकल्चर प्रा लिमिटेड, नवा भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, कैलिबर एचआर बिसिनेस सलूशन प्रा लिमिटेड, वीपीएम प्रा लिमिटेड, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी, वाइज इंफोटेक प्रा लिमिटेड, ट्रिपल कैन्नोप, होप केयर सर्विस, मेरापथ ह्यूमन कैपिटल प्रा लिमिटेड, एसीऍफएल पटना, पीस स्काउट गाइड आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement