आरा/तरारी : तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में रविवार की रात गांव में आये बरातियों से दो बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल और पैसे छिन लिये. बाद में लोगों ने दोनों को पहचान लिया और दोनों की धुनाई कर दी तथा तत्काल इसकी सूचना तरारी थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गये बदमाशों में भकुरा गांव निवासी रविशंकर पांडेय उर्फ नाटा पांडेय तथा रोहतास जिले के बरुना गांव निवासी शिवम पांडेय उर्फ छोटू पांडेय बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भकुरा गांव में दीपक पांडेय के घर बरात आयी हुई थी. इसी क्रम में बराती भी आये हुए थे. दोनों बदमाश बरातियों से मोबाइल और पैसे छीनने लगे.
इसके बाद हल्ला-गुल्ला होने लगा, जहां गांव के कई लोग पहुंच गये और बदमाशों की पहचान की. बदमाश भागने लगे, जिसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई कर दी. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. बाद में छिनतई के शिकार हुए लोगों ने तरारी थाने में आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.