कोइलवर : शुक्रवार को सोन नदी में बाणसागर से आठ लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किये जाने को लेकर जिला पदाधिकारी संजीव कुमार शनिवार की दोपहर कोइलवर पहुंचे. जहां उन्होंने सोन के तटवर्तीय इलाके बिंदगावा व कोइलवर स्टेशन के समीप गोरया घाट का जायजा लिया. जहां उन्होंने सोन नदी में केंद्रीय जल आयोग द्वारा लगाये गये खतरे के निशान को देखा. मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण व केंद्रीय जल आयोग के पदाधिकारियों ने डीएम को जानकारी दी. सोन का जल स्तर अभी खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर नीचे बह रहा है. अभी सोन का जलस्तर 52.580 मीटर है.
हालांकि जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मध्य प्रदेश के बाणसागर से सूचना मिली है कि आठ की जगह अभी दो लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. हालांकि सतर्क रहने की बात कहते हुए मछुआरों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी है. सोन नद में बाढ़ के संभावित खतरे के मद्देनजर प्रखंड के पदाधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है. सोन नद के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी का अपडेट देने का निर्देश भी दिया गया है. इधर जिलाधिकारी श्री कुमार ने बिंदगावा में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए. निचले इलाका छोड़ वहां से हटने की अपील की है. इस मौके पर एडीएम सुरेंद्र प्रसाद, एसडीओ अरुण प्रकाश, भूमि उपसमाहर्ता संजीव कुमार, बीडीओ वीर बहादुर पाठक, सीओ संजीव कुमार, बीएओ राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष पंकज सैनी समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.