दीवार तोड़ कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
आभूषण दुकान से चोरों ने उड़ाये नकदी व दो लाख रुपये के गहने
दीवार तोड़ कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी बाजार पर स्थित एक आभूषण दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुस गये और दुकान में रखी नकदी समेत दो लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये. घटना को अंजाम देने […]
चरपोखरी : जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी बाजार पर स्थित एक आभूषण दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर दुकान में घुस गये और दुकान में रखी नकदी समेत दो लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये. घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग निकले. घटना रविवार की देर रात की है. बताया जा रहा है कि नगरी बाजार के सुबास पांडेय गोला स्थित प्रकाश ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये नकद व दो लाख रुपये के गहने चुरा लिये. चोरों ने आभूषण रखनेवाले अलमीरा एवं तिजोरी को तोड़ कर सारा सामान गायब कर दिया. बताया जाता है कि आभूषण दुकानदार पीरो थाने के भूलूकुआ गांव निवासी केदार साह का पुत्र हरेंद्र कुमार सोनी नगरी बाजार पर आभूषण की दुकान चलाता है.
वो प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम को दुकान बंद कर गांव चले गये. इसी क्रम में रात के किसी समय चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर दुकान के अंदर घुस गये और नकदी रुपये, चांदी, सोने का टॉप्स, अंगूठी, लॉकेट, पायल आदि चुरा लिये. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को दीवार तोड़ने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने तिजोरी का टूटा एवं सारा सामान बिखरा देखा तो उसके होश होड़ गये. दुकानदार का कहना था करीब दो लाख रुपये के आभूषण एवं 10 हजार नकदी की चोरी हुई है. दुकानदार ने चोरी की घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो नगरी बाजार पर अब तक दर्जनों बार चोरी की घटना हो चुकी है. दुकानदार चोरों के आतंक से परेशान और सहमे हुए हैं. हाल ही में मोबाइल दुकान का ताला तोड़ हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हुई थी नगरी में चोर सक्रिय होते जा रहे हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement