17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले ने की रामाकांत की हत्या की निंदा

आरा : भाकपा माले के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सहार थाने के नाढी गांव में दलित नौजवान रामाकांत राम की सामंती अपराधियों द्वारा की गयी जघन्य हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है. इसके लिए जिला प्रशासन की संरक्षणवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. भाकपा माले का चार सदस्यीय […]

आरा : भाकपा माले के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सहार थाने के नाढी गांव में दलित नौजवान रामाकांत राम की सामंती अपराधियों द्वारा की गयी जघन्य हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है. इसके लिए जिला प्रशासन की संरक्षणवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है. भाकपा माले का चार सदस्यीय जांच दल तरारी विधायक सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में घटना के तुरंत बाद नाढी गांव का दौरा किया. इसमें राजू यादव, मनोज मंजिल तथा उपेंद्र भारती मुख्य रूप से शामिल थे. वहीं अन्य स्थानीय व प्रखंड कमेटी के सदस्य भी शामिल थे. उन्होंने तत्काल जिले के डीएम व एसपी को यहां से हटाने की मांग की है. जांच दल द्वारा सरकार से मांग की गयी कि तत्काल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाये, पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा आवास दिया जाये.

एसपी व एसडीओ की पहल पर पारिवारिक लाभ के तहत दिया चेक
एसपी अवकाश कुमार एवं सदर एसडीएम अरुण प्रकाश की उपस्थिति में एससी एसटी एक्ट एवं पारिवारिक लाभ के तहत 432500 के चेक प्रदान किया गया तथा श्रम विभाग के द्वारा चार्जशीट फाइल होने पर सवा लाख रुपया देने की आश्वासन दिया गया. साथ ही अपराधियों के 24 घंटे में गिरफ्तारी एवं स्पीड ट्रायल के तहत मामले के निष्पादन करने के भी आश्वासन एसपी अवकाश कुमार के द्वारा दिया गया.
पूरे दिन पुलिस छावनी में तब्दील रहा नाढी गांव
घटना की सूचना पाकर एसपी अवकाश कुमार ,सदर एसडीएम अरुण प्रकाश, अभियान एएसपी नितिन कुमार, पीरो डीएसपी रेशु कृष्णा, सदर डीएसपी पंकज कुमार, सहार थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह, पवना थानाध्यक्ष रामइकबाल सिंह, इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार,अगिआंव अंचलाधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह सहित दर्जनों थानाें की पुलिस घटनास्थल पर विधि व्यवस्था को लेकर पहुंची हुई थी. एहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गयी थी. पूरा नाढ़ी गांव छावनी में तब्दील हो गया था.
तरारी विधायक ने उठायी डीएम व एसपी को हटाने की मांग
तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर के एसपी एवं डीएम की मनमानी एवं उदासीन रवैये के कारण भोजपुर में आये दिनों बड़ी घटना घटित हो रही है और प्रशासन नकारा साबित हो रहा है. उन्होंने बिहार सरकार से दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को दस लाख रुपया, सरकारी नौकरी तथा अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ्तारी करने की मांग की गयी. इस दौरान राजू यादव, मनोज मंजिल, उपेंद्र भारतीय, मदन सिंह, रामदत्त राम सहित अन्य माले नेता घटनास्थल पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें